नमस्कार मित्रों आज मे आपको बताने वाला हूँ कि पटवारी कैसे बने व पटवारी बनने के लिए क्या करें आज के समय मे हर युवा की पहली पसन्द होती हैं की वो सरकारी नौकरी प्राप्त करे और अपना कैरियर सरकारी नौकरी मे बनाए इसी वजह से विध्यार्थी दसवीं पास करते ही सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने लग जाते हैं और विधालय की पढाई के साथ सरकारी नौकरी की भी तैयारी करते हैं पर सभी को इसमे सफलता नही मिल पाती इसकी वजह उन विध्यार्थीयो को उस नौकरी के बारे मे सही जानकारी नही होना हो सकता हैं.
मैने कई बार देखा हैं की पटवारी के आवेदन आने पर सभी लोग इसके लिए आवेदन करते हैं और अन्य नौकरी की तुलना मे Patwari पद के लिए ज्यादा आवेदन भरे जाते हैं चाहैं उसके लिए आवेदन कम ही क्यु ना हो ऐसे मे सभी को सफलता नही मिल पाती व कुछ ही लोगो को सफलता मिल पाती है आज मे आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी देने वाला हूँ अगर आप पटवारी बनना चाहते हैं तो आपके लिए जरुरी हैं की आप उसके लिए अधिक मेहनत करे क्युँकि इस पद के लिए बहुत ज्यादा calculation होता हैं इस वजह से आपको इसमे अधिक मेहनत कर के ही सफलता मिल सकती हैं.
पटवारी के मुख्य कार्य
आप पटवारी के कार्य के बारे मे आप जानते ही होगे की सरकार द्वारा किस कार्य के लिए पटवारी को नियुक्त किया जाता हैं पटवारी का कार्य निम्न प्रकार के होते हैं.
- भूमि/जमीन के नक्शे का रिकॉर्ड रखना
- आय प्रमाण पत्र व जाती प्रमाण पत्र बनाना
- जमीन का नामांकन व हस्तांतरण करना
- किसी भी भूमि सम्बंधित आपदा से सरकार को आवगत करवाना
- विवाद की स्थिति मे जमीन का सही नाप करना
- जमीन बिक्री व खरीदी का ब्योरा रखना
- बुजुर्गों व विकलांग व्यक्तियों की पेन्सन शुरु करवाया
इसके अलावा भी कई सारे अलग अलग कार्य होते हैं जो की एक पटवारी को करने होते हैं व व इनके छोटे बड़े कार्य इतना अधिक होते है की उसके बारे में बताना काफी मुश्किल हो जाता है व मुख्यत इनके कार्य भूमि से सम्बंधित ही होती है.
पटवारी बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता
1. पटवारी बनने के लिए बारहवीं क्लास पास करें।
पटवारी बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से twelfth क्लास पास करना होगी। आप tenth के बाद ग्यारहवीं कक्षा में Arts, Commerce, Science या Maths में से किसी भी विषय का चयन कर सकते है।
2. पटवारी बनने के लिए ग्रेजुएशन पूरी करें
12 वीं के बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम जिसमें आपकी रूचि है से स्नातक (ग्रेजुएशन) की पढ़ाई पूरी करना होगी।
3. कंप्यूटर कोर्स करें।
पटवारी बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद बेसिक कंप्यूटर के ज्ञान के लिए कंप्यूटर कोर्स भी करना होगा। पटवारी के लिए कंप्यूटर डिप्लोमा जरूरी होता है। इसके अलावा यदि आपने BCA, BSc Computer Science, BE किया है तो आपको कंप्यूटर डिप्लोमा की आवश्यकता नहीं होगी। यह योग्यताएं हर राज्य में अलग-अलग हो सकती है। साथ ही मध्यप्रदेश राज्य में उम्मीदवारों के पास सीपीसीटी स्कोरकार्ड और हिंदी टाइपिंग होनी चाहिए।
4 . पटवारी की एग्जाम के लिए आवेदन करें।
Patwari बनने के लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट से पटवारी की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
5 . अब पटवारी की एग्जाम दें।
Patwari Written Exam यानि लिखित परीक्षा का पेपर 100 अंकों का होता है जिसमें कंप्यूटर आधारित बहु विकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions) पूछे जाते है। पटवारी चयन परीक्षा का पेपर हिन्दी, गणित एवं रीजनिंग, सामान्य ज्ञान, पंचायती राज, कंप्यूटर सहित कुल 5 विषयों या सेक्शंस में बंटा होता है। जिसे हल करने के लिए उम्मदीवारों को 2 घंटे का समय दिया जाता है।
6. पटवारी का पद संभाले।
जब आप पटवारी परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते है तो उसके बाद आपको दस्तावेज सत्यापन (Record Verification) के लिए बुलाया जाता है, अगर आपके Documents सही होते है, तो आपको नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिया जाता है। अब उसके बाद आप अपने पटवारी के पद को अच्छे से संभाले।
यदि आप पटवारी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पटवारी बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ये भी जानना ज़रूरी है। इन सभी प्रश्नों का उत्तर आपको हमारे इस पोस्ट में ज़रूर मिलेगा। दोस्तो यदि आप सही रणनीति के साथ तैयारी करेंगे तो आप सफल अवश्य होंगे।
पटवारी बनने के लिए उम्र सीमा
पटवारी बनने के लिए उम्मीदवार की आयु न्युनतम 18 वर्ष व अधिकतम 38 वर्ष होनी अनिवार्य हैं 38 वर्ष से अधिक आयु के युवा पटवारी पद के लिए आवेदन नही कर सकते.
व इसके अलावा अन्य सभी वर्ग जैसे ST SC OBC जनरल आदि के लिए अलग अलग उम्र सीमा आदि रखी गयी है.
पटवारी की चयन प्रक्रिया
patwari पद के लिए 2 तरह की चयन प्रक्रिया होती हैं जिसके आधार पर सरकार द्वारा पटवारी पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों को चुना जाता हैं.
Composed Exam ( लिखित परीक्षा )
Meet ( साक्षात्कार )
पटवारी पद के लिए पहले लिखित परीक्षा करवाई जाती हैं जिसमें सभी आवेदन करने वाले उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं व लिखित परीक्षा मे सफल हुए उम्मीदवारों को साक्षात्कार मे शामिल किया जाता हैं व सरकारी अधिकारियों द्वारा उनसे कुछ सवाल पूछे जाते हैं व इसमे प्राप्त marks के आधार पर उम्मीदवारों का पटवारी पद के लिए चयन किया जाता हैं.
इस दोनों परीक्षाओ को उत्तीर्ण करने के बाद आप पटवारी की नौकरी प्राप्त कर सकते है.
पटवारी की मासिक सैलेरी
पटवारी पद के लिए राज्य सरकार द्वारा मासिक सेलेरी 5200/ - से लेकर 20,200/ - रुपये प्रतिमाह तक रखी हैं व सभी राज्यों के सरकार के नियमानुसार अलग अलग सैलेरी भी दी जा सकती है.
End
दोस्तों वर्तमान समय में हर इंसान अपने लिए और अपने परिवार वालो के भविष्य के लिए बहुत चिंतित रहता है। इसी कारण हर इंसान अच्छी नौकरी पाना चाहता है, जिसमे सैलेरी भी अच्छी हो और उन्हें उस नौकरी में आदर सम्मान भी मिले। इन दोनों आवश्यकताओ को पाने का सबसे अच्छा साधन सरकारी नौकरी है।
इसलिए हमने आज आपके लिए पटवारी बनने की पूरी जानकारी (Data) जैसे-Patwari Kaise Bane in Hindi एवं Patwari Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai आदि हिंदी में प्रदान की है। जो आपको एक सरकारी अधिकारी बनने में बहुत सहायता करेगी।
इस पोस्ट को पढ़कर आपको पटवारी बनने से जुड़ी पूरी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी। अगर आपको हमारा ये लेख Patwari Kaise Bante Hain पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर करें, और अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल है, तो उसे कमेंट में लिख कर हमें अवश्य बताए।
0 टिप्पणियाँ