आज मैं आपको कई प्रतियोगी परीक्षाओं में तथा विभिन्न कक्षाओं के विज्ञान के पाठ्यक्रम में General Knowledge Questions in Hindi पूछे जाते हैं। लेकिन उन प्रश्नों को पढ़ना थोड़ा कठिन सा लगता है इसलिए हम आपके ज्ञान को मनोरंजन के साथ बढ़ाने के लिए General Knowledge Questions in Hindi पर क्विज भी लेकर आए हैं। GK in Hindi ऐसी जानकारी होती है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती है। इसमें विशिष्ट शिक्षण शामिल होता है जो केवल एक ही माध्यम तक सीमित परीक्षण और जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। इस ब्लॉग में General Knowledge Questions in Hindi क्विज के साथ-साथ पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न नीचे दिए गए हैं। आइए शुरू करते हैं GK in Hindi –
1. बस्तर संभाग के किस विधायक को छ.ग. राज्य के चतुर्थ विधानसभा में स्कूली शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया है ?
(अ ) केदार कश्यप
(ब ) महेश गागड़ा
(स ) विक्रम उसेण्डी
(द ) संतोष बाफना
उत्तर - (अ ) केदार कश्यप
2. छ. ग. राज्य के चतुर्थ विधानसभा में बस्तर संभाग से निर्वाचित एकमात्र महिला विधायक है -
(अ ) लता उसेण्डी
(ब ) फूलोदेवी नेताम
(स ) सिरों नेताम
(द ) देवती कर्मा
उत्तर - (द ) देवती कर्मा
3. भतरा जनजाति के लोग शिकार देव की पूजा करते जो........ के नाम से जाने जाते है।
(अ ) माटी देव
(ब ) डाक्टर देव
(स ) भंगाराम
(द ) सियानदेव
उत्तर - (अ ) माटीदेव
4. बस्तर के किस पर्व को राजकीय पर्व को दर्जा प्राप्त है ?
(अ ) नवाखानी
(ब ) अमूस
(स ) गोबरबोहरानी
(द ) माटी तिहार
उत्तर - (अ ) नवाखानी
5. बस्तर रियासत के लोकप्रिय राजा प्रवीर चंद भंजदेव की हत्या किस सन में हुई थी ?
(अ ) 1966
(ब ) 1977
(स ) 1947
(द ) 1961
उत्तर - (अ ) 1966
6. बस्तर के राजा को महाराजा की उपाधि कब प्रदान की गयी थी ?
(अ ) 1910
(ब ) 1920
(स ) 1938
(द ) 1933
उत्तर - (द ) 1933
7. बस्तर संभाग की स्थापना किस सन में हुई थी ?
(अ ) 1960
(ब ) 1981
(स ) 1970
(द )1985
उत्तर - (ब ) 1981
8. बस्तर संभाग के प्रथम आयुक्त कौन थे ?
(अ ) आई. एस. राव
(ब ) शरतचंद बेहार
(स ) के. पी. शर्मा
(द ) नारायण सिंह
उत्तर - (अ ) आई.एस. राव
9. भद्रकाली (इंद्रावती - गोदावरी संगम स्थल )बस्तर संभाग में कहाँ है ?
(अ ) उसूर
(ब ) सुकमा
(स ) जगदलपुर
(द ) भोपालपट्नम
उत्तर - (अ ) भोपालपट्नम
10. जगदलपुर नगर निगम का प्रथम अध्यक्ष बनने का गौरव किसे प्राप्त है ?
(अ ) संतोष बाफना
(ब ) श्रीमती गीतेश मल्ल
(स ) श्रीमती सीमा शुक्ला
(द ) श्रीमती फूलोदेवी नेताम
उत्तर - (ब ) श्रीमती गीतेश मल्ल
11. बस्तर संभाग की प्रथम महिला जिलाधीश होने का गौरव किसे प्राप्त है ?
(अ ) श्रीमती दीपाली रस्तोगी
(ब ) श्रीमती ऋचा शर्मा
(स ) श्रीमती शोभा सुब्रहाण्यम
(द ) श्रीमती बिंदु शर्मा
उत्तर - (ब ) श्रीमती ऋचा शर्मा
12. ब्रिटिश काल में छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी रियासत थी ?
(अ ) बस्तर
(ब ) रायपुर
(स ) सरगुजा
(द ) बिलासपुर
उत्तर - (अ ) बस्तर
13. बस्तर संभाग की प्रथम महिला विधायक कौन है ?
(अ ) श्रीमती प्रतिभा शाह
(ब ) श्रीमती गंगा पोटाई
(स ) श्रीमती श्यामा ध्रुवा
(द ) श्रीमती फूलोदेवी
उत्तर - (ब ) श्रीमती गंगा पोटाई
14. बस्तर संभाग में महविद्यालीन किस सन से प्रारम्भ हुई थी ?
(अ ) 1954
(ब ) 1920
(स ) 1962
(द ) 1970
उत्तर - (स ) 1962
15. बस्तर में प्रथम मंडई कहाँ से प्रारम्भ होती है ?
(अ ) अंतागढ़
(ब ) इलमीडी
(स ) केशरपाल
(द ) जलतुर
उत्तर - (स ) केशरपाल
16. कांकेर जिले का प्राचीन नाम क्या था ?
(अ ) कंक नगरी
(ब ) गाड़ियाधाम
(स ) सोमपुरी
(द ) नरहदा
उत्तर - (अ ) कंक नगरी
17. बस्तर के प्रथम जिलाधीश कौन थे ?
(अ ) एस. बी. पवार
(ब ) आई. एस. राव
(स ) एस. पी. मुश्रान
(द ) अजित केसरी
उत्तर - (स ) एस. पी. मुश्रान
18. बस्तर का तीरथगढ़ जलप्रताप निम्न में से कौन सी नदी बनाती है ?
(अ ) इंद्रावती
(ब ) मुनगाबहार
(स ) दंतेवाड़ा
(द ) डंकनी 37
उत्तर - (ब ) मुनगाबहार
19. मुरिया जनजाति प्रसिद्ध गीत कौन -सा है ?
(अ ) देवार गीत
(ब ) पंथी गीत
(स ) रेला गीत
(द ) सुआ गीत
उत्तर - (स ) रेला गीत
20. छत्तीसगढ़ का प्रमुख चित्रकोट जलप्रपात किस जिले में स्थित है ?
(अ ) बस्तर
(ब ) दंतेवाड़ा
(स ) कांकेर
(द ) धमतरी
उत्तर - (अ ) बस्तर
21. मामा - भांजा का मंदिर निम्नलिखित में कँहा स्थित है ?
(अ ) खल्लारी
(ब ) राजिम
(स ) बारसूर
(द ) भोपालपट्नम
उत्तर - (स ) बारसूर
0 टिप्पणियाँ